बिलासपुर में ओडिशा से 30 किलो गांजा छोड़ने आए तस्कर:मां-बेटा मिलकर करते थे तस्करी, 2.50 लाख कैश,दो कार समेत 20 लाख का माल बरामद

बिलासपुर पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर सप्लाई करने पहुंचे महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 से किलो गांजा, 2 लाख 50 हजार रुपए कैश, दो कार और मोबाइल समेत 20 लाख का माल बरामद किया गया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, सकरी क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव में लंबे समय से गांजे की तस्करी चल रही थी। कुछ समय पहले पुलिस ने एक साधु और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उनके गिरोह की सरगना कांति पांडेय (46) और उसके बेटे गिरीश चंद पांडेय (30) का नाम सामने आया था। इसके बाद से पुलिस उनकी लगातार निगरानी कर रही थी। गुरुवार को सूचना मिली कि गांव में बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लाई जा रही है।

पलिस ने ट्रैक कर मां-बेटे को पकड़ा इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। साइबर टीम से तत्काल तकनीकी इनपुट लिया गया, जिसके आधार उनकी जानकारी ली गई। जैसे ही तस्करों ने शहर में प्रवेश किया, उन्हें ट्रैक करना शुरू कर दिया। पीछा करते हुए टीम चोरभट्ठी पहुंची। तब मुसलमान मोहल्ला निवासी कांति और उसका बेटा गिरीश चंद अपने घर के सामने तस्करों से गांजा लेकर कार में भर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मौके पर दबिश दी।

पुलिस को देखते ही बंद कर लिया दरवाजा इस दौरान पुलिस की आने की भनक लगते ही मां-बेटा घर के अंदर घुस गए और दरवाजा बंद कर लिए। पुलिस ने मौके पर खड़ी कार की तलाशी ली, तो उसमें बोरी में पैक गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दरवाजा खुलवाकर मां-बेटे को पकड़ लिया। पूछताछ में पहले तो दोनों ने टालमटोल किया, लेकिन सख्ती के बाद उन्होंने बताया कि ओडिशा बरगढ़ के दिलेश्वर नायक (35) और दीपक गंडा (28) गांजा लेकर आए थे। इसके एवज में उन्होंने दोनों को 2 लाख 50 हजार रुपए कैश दिए थे।

भागते समय थाने के सामने पकड़े गए तस्कर मौके से दिलेश्वर और दीपक नकद लेकर ओडिशा पासिंग से अर्टिगा कार से भाग रहे थे। तभी पुलिस की एक टीम ने थाने के सामने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी में उनके पास से 2 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि महिला (कांति पांडेय) कुछ समय पहले भी कवर्धा निवासी एक व्यक्ति के साथ गांजा तस्करी में पकड़ी जाचुकी है।

 

Advertisements