बालोद में खड़े ट्रक से टकराया ऑयल टैंकर:सड़क किनारे बैठे मजदूर आए चपेट में, दो की मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार ऑयल टैंकर खड़ी ट्रक केपीछे से टकरा गया। टक्कर के दबाव से ट्रक आगे खिसक गई और सामने सड़क पर बैठे ड्राइवर समेत 4 मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज गुरूर के शासकीय अस्पताल में जारी है।

यह हादसा शुक्रवार सुबह 4.30 बजे गुरूर ब्लॉक के ग्राम फागुनदाह में हुआ। कलंगपुर निवासी दिलीप जैन का ट्रक भूसा लोड कराने वहां पहुंचा था। ट्रक में ड्राइवर सहित पांच मजदूर सवार थे। सभी मजदूर राइस मिल खुलने का इंतजार कर रहे थे और ट्रक के सामने सड़क किनारे बैठे थे।

इसी दौरान गुंडरदेही से पुरूर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा डामर ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे बैठे सभी मजदूर चपेट में आ गए।

हादसे में दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

हादसे में ग्राम पेंड्री निवासी ट्रक चालक शैलेन्द्र ठाकुर (45) और ग्राम फुंडा निवासी मजदूर बुधलाल धीमर (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य तीन मजदूर रूपसिंह यादव, हृदय यादव और लोमन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों में रूपसिंह यादव की कमर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। हृदय यादव के हाथ में गंभीर चोट है, जबकि लोमन ठाकुर को शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगी है।

ऑयल टैंकर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, ऑयल टैंकर तेज रफ्तार में आकर खड़ी ट्रक के पीछे जा भिड़ा। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत के पंच तोषण मरकाम ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि एक मजदूर का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था जबकि एक अन्य व्यक्ति तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ चुका था।

Advertisements