रायपुर में एक चोर ने कार चोरी की वारदात की है। आरोपी कार को चुराकर करीब 100 किलोमीटर दूर ले गया। फिर उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया। चोर ने गाड़ी के चारों पहिए और बैटरी भी निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शशांक ताम्रकार ने 23 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह इंद्रप्रस्थ फेस-2 में रहता है। उसके घर में एक व्यक्ति सर्वे करने के बहाने आया और गाड़ी की चाभी चुरा लिया। फिर कार लेकर फरार हो गया।
मुंगेली निवासी चोर गिरफ्तार
आरोपी कार लेकर मुंगेली बायपास तक गया। फिर उसे लावारिस हालत में खड़ी कर दिया। लेकिन चोर ने गाड़ी का चारों पहिए और बैटरी पार कर दिए। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए मुंगेली निवासी आकाश कार्तिक उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है।