समस्तीपुर के घटहो में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर: जिले के घटहो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताते चलें कि यह दिल दहला देने वाली घटना अरमौली के समीप घटहो-सरायरंजन मुख्य सड़क मार्ग पर उस वक्त घटी, जब युवक अपने किसी काम से कहीं जा रहा था. मृत युवक की पहचान जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव निवासी रामप्रवेश पटेल के 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है.

स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया गया कि शिवम कुमार जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा, वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दीं. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर घटहो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंचाया. वहीं सदर अस्पताल समस्तीपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद शिवम कुमार को मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. इस घटना के संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के प्रकिया में जुट गई हैं, जबकि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisements
Advertisement