संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुक्रवार को रेडक्रॉस सभागार में केंद्राध्यक्षों और परिवहन अधिकारियों (ऑब्जर्वर) की बैठक लेकर कड़े निर्देश जारी किए।
कलेक्टर ने कहा कि UPSC द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करें। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं ऐसी हों कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
5 केंद्रों में 1600 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा 3 अगस्त 2025 (रविवार) को दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 1600 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
- एग्जाम सेंटर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचे।
- परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले एग्जाम हॉल का मेन गेट बंद कर दिया जाएगा।
- पहली पाली में सुबह 9:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा।
- दूसरी पाली में 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा।
- फ्रिस्किंग (Frisking) और सत्यापन प्रक्रिया अनिवार्य।
- परीक्षा कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि ले जाना पूरी तरह वर्जित है।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता जैन, परीक्षा के नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, नवीन कुमार ठाकुर, UPSC के ऑब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।