बॉयज हॉस्टल से तमिलनाडु के चोरों ने किया लैपटॉप पार:रायपुर के पॉश एरिया में की वारदात,रेलवे स्टेशन के होटल से क्राइम ब्रांच ने दबोचा

रायपुर के बॉयज हॉस्टल से तमिलनाडु के चोरों ने लैपटॉप और मोबाइल फोन पार दिया। आरोपियों ने पंडरी के पॉश एरिया में स्थित हॉस्टल को निशाना बनाया था। वें स्टूडेंट बनकर हॉस्टल के भीतर घुसे थे। फिर उन्होंने मौका देखकर चोरी की वारदात की। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन के एक होटल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। शिवनाथ सिन्हा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह पंडरी में उनका एक हॉस्टल है। जिसमें स्टूडेंट और नौकरी पेशा लोग रहते हैं। 28 जुलाई को हॉस्टल के तीन अलग-अलग कमरों में चोरी की वारदात हुई। लड़कों ने बताया कि उनके 4 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप समेत कई जरूरी डॉक्यूमेंट चोरी हो गए। जिसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की।

CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान

इस मामले में सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की। CCTV की मदद से आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक होटल से वेल्लोर तमिलनाडु के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने कई अन्य राज्यों में भी वारदात की है। फिलहाल आरोपियों के पास से सामान बरामद हो गए हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. सुरेश पिता कुप्पन उम्र 30 साल निवासी अमबूर तालूक, मरियाम्मन कोविल स्ट्रीट, थाना आमतूल तालूक, जिला वेल्लोर (तमिलनाडु)।

2. सेनमुगम कावेरी पिता कावेरी उम्र 32 साल निवासी उदययज पल्यम् थाना आमबूर जिला वेल्लोर (तामिलनाडु)।

3. मजूनाथन गणेश गोविंदासामी पिता गणेश गोविंदासामी उम्र 29 साल निवासी उदय राज फ्ल्यूम, थाना आमबूर, जिला वेल्लोर (तमिलनाडु)।

Advertisements