राजस्थान के उत्तरी हिस्से में मानसून ट्रफ के शिफ्ट होने से बीकानेर संभाग में गुरुवार को जबरदस्त बरसात हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के एरिया में कई जगह 1 से लेकर 6 इंच तक पानी बरसा। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए।
श्रीगंगानगर में भारी बारिश के कारण सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर बड़ा कटाव हो गया, जिससे वहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। तेज बरसात से गंगानगर शहर और आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। खेतों में घुटनों तक पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।
हनुमानगढ़ जिले के उदासर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। सीकर में कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई। धौलपुर में चंबल नदी में उफान के चलते कई इलाकों का संपर्क कट गया है। मनिया थाना इलाके के रानोली रपट पार करते समय मिनी ट्रक के साथ ड्राइवर-क्लीनर बह गए।
माउंट आबू में सेल्फी ले रहे गुजरात के पर्यटक की खाई में गिरने से मौत हो गई। उधर, कोटा-बीकानेर समेत 11 जिलों में 2 अगस्त को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राज्य में शनिवार से लोगों को भारी बरसात से राहत की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग को छोड़कर शेष जिलों में अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रह सकता है। 2 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और धौलपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 6 इंच से ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 156MM दर्ज हुई। हनुमानगढ़ के ही पीलीबंगा में 80MM, हनुमानगढ़ शहर में 29MM, नौरंगदेसर में 30MM, चूरू के सरदारशहर में 43MM, बानीपुरा में 26MM, गंगानगर के घड़साना में 81MM, लालगढ़ में 65MM, हिंदूमलकोट में 55MM, सूरतगढ़ में 80MM, अनूपगढ़ में 42MM, समेजा में 60MM, गंगानगर शहर में 116MM बरसात हुई।
अब तक औसत से 90 फीसदी ज्यादा बरसात राज्य में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 90 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 31 जुलाई तक 216.4MM औसत बरसात होती है, जबकि इस पूरे सीजन में अब तक कुल 410.3MM बरसात हो चुकी है।