बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट मामले से बरी कर दिया. बरी हो जाने के बाद शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट के इस फैसले से भगवा, हिंदुत्व और सनातन की विजय हुई और भगवा को आतंकवाद कहने वालों का मूंह काला हुआ है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 17 साल पहले हुए बम धमाके मामले में कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया. NIA स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस मामले के सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है. इस बम धमाके के मामले में बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा को मुख्य आरोपी माना जा रहा था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट द्वारा बरी होने के बाद शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह काला हो गया. उन्होंने कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि भगवा ,हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का बोलबाला होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई.
साध्वी प्रज्ञा का सोशल मीडिया पोस्ट :
कोर्ट के फैसले के बाद भावुक हुई थी प्रज्ञा
गुरुवार को इस मामले से बरी किए जाने के बाद साध्वी प्रज्ञा कोर्ट में भावुक हो गई. उन्होंने कोर्ट में रोते हुए कहा था कि मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया. मैं एक संन्यासी जीवन जी रही थी. इस मामले में आरोपी करार होने के बाद मुझे बहुत अपमान सहना पड़ा. मुझे आतंकवादी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि मैं 17 सालों से संघर्ष कर रही हूं. साध्वी ने कहा कि इस मामले में भगवा को कलंकित किया गया.
बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितम्बर 2008 मस्जिद के पास खड़ी मोटरसाइकिल में बम ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जांच एजेंसी ने खुलासा किया था कि उस मोटरसाइकिल की मालकिन साध्वी प्रज्ञा थी. जिसके बाद उन्हें 23 अक्टूबर 2008 को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि 2017 में साध्वी प्रज्ञा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इसी मामले में सुनवाई करते कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा समेत सभी लोगों को बरी कर दिया है.