Bihar: खगड़िया में छठी भोज के लिए न्योता देने निकले युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी मौके से गिरफ्तार

खगड़िया: खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुदकीचक गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. गांव में अपने बच्चे की छठी भोज के लिए लोगों को आमंत्रित करने निकले 25 वर्षीय कन्हैया महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

जानकारी के अनुसार, कन्हैया महतो अपने घर पर आयोजित छठी भोज में ग्रामीणों को आमंत्रित करने निकले थे. इस दौरान रास्ते में एक युवक से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने गुस्से में आकर देसी कट्टा निकालकर कन्हैया पर गोली चला दी। गोली लगते ही कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक कन्हैया महतो स्वर्गीय अरुण महतो के पुत्र थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं. इस हत्याकांड से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.गोगरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.एक पारिवारिक खुशी के मौके पर हुई यह दर्दनाक घटना पूरे गांव को सदमे में डाल गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Advertisements
Advertisement