रायबरेली: कृषि विभाग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जनपद के 600 किसानों को नि:शुल्क तिलहन फसल तोरिया बीज का मिनीकिट बांटेगा. इसके लिए 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित ‘राज्य सहायतित नि:शुल्क तिलहन बीज’ योजना के तहत उक्त वितरण होना है.
इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन एक से 15 अगस्त तक किया जाएगा, जो पूरी तरह से पारदर्शी है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.
इच्छुक कृषक नि:शुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन कराए.