सिराजगंज से सृजन की मिसाल, मऊगंज एसपी दिलीप सोनी का ‘नशे से दूरी’ थीम गीत बना MP पुलिस की पहचान

मऊगंज: नशे के विरुद्ध प्रदेशव्यापी अभियान को नया आयाम देते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी की रचनात्मक पहल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. उनके नेतृत्व में तैयार किया गया थीम गीत “नशे से दूरी है जरूरी” अब मध्य प्रदेश पुलिस के 79,000 सीयूजी नंबरों की कॉलरट्यून के रूप में सुनाई देगा. यह न सिर्फ एक संगीत रचना है, बल्कि नशे के विरुद्ध छेड़ी गई एक सांस्कृतिक क्रांति का प्रतीक बन चुका है.

इस प्रेरणादायक गीत की धुन और एआई संगीत संयोजन स्वयं एसपी दिलीप कुमार सोनी ने किया है, जो पुलिस सेवा के साथ-साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति में भी निपुणता का अद्वितीय उदाहरण है. गीत के बोलों की रचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल) मनीषा पाठक सोनी ने की है, जो समाज को नशा छोड़ने की दिशा में एक प्रभावशाली संदेश देती है.

यह पहली बार है जब किसी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा रचित थीम गाना सम्पूर्ण प्रदेश की पुलिस कॉलरट्यून बना है. यह पहल इस बात का प्रमाण है कि मऊगंज पुलिस महज कानून-व्यवस्था की रक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और रचनात्मकता के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है.

एसपी दिलीप सोनी की इस रचना ने न केवल पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार किया है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान को सांस्कृतिक और भावनात्मक बल भी प्रदान किया है. मऊगंज जिले के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है, जिसने एक स्थानीय प्रयास को राज्य स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई. यह थीम गीत अब हर कॉल पर लोगों को यह याद दिलाएगा “नशे से दूरी है जरूरी” और इसी संदेश के साथ मध्य प्रदेश पुलिस नशा विरोधी अभियान में एक नई धुन के साथ आगे बढ़ रही है.

Advertisements