राज्य मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित गांव का दौराः झमरा में लोगों को बाटें 10-10 किलो गेहूं-चावल, कहा- नुकसान की भरपाई सरकार करेगी

मध्यप्रदेश: दमोह में बीते दिनों लगातार बारिश से बाढ़ प्रभावित हुए गांवों का शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दौरा किया. उनके साथ कलेक्टर सुधीर कोचर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. मंत्री लोधी ने जबेरा विधानसभा के झमरा गांव में लोगों को 10-10 किलो गेहूं-चावल के पैकेट वितरित किए. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद जबेरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे. इनमें झमरा के अलावा खमतरा और सर्रा गांव में काफी नुकसान हुआ है.

मंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र चलने के कारण वे पहले नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन वे लगातार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में थे. अब स्थिति सामान्य होती जा रही है. बाढ़ प्रभावित गांवों में हुए नुकसान के सर्वे के लिए 22 टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें मकान, फसल और पशुधन के नुकसान का आकलन करेंगी. इससे प्रभावित लोगों को सरकार से मुआवजा दिलाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से 50 किलो गेहूं-चावल देने का निर्णय लिया गया है. अभी उन्हें 10-10 किलो गेहूं दिया गया है. शेष का प्रबंध कुछ दिनों में हो जाएगा. मंत्री ने यह भी बताया कि बच्चों को कपड़े, बुजुर्गों को कंबल और अन्य जरूरी सामग्री भी वितरित की जाएगी. कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी इन लोगों की मदद कर रही हैं.

इन गांवों में भंडारा भी चलाया जा रहा है. इससे स्थिति सामान्य होने तक गांव के लोगों को अपने घर में खाना नहीं बनाना पड़ेगा. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे निश्चिंत रहें, उनके हर नुकसान की भरपाई सरकार करेगी.

Advertisements