Bihar: सभी रेलवे स्टेशनों पर लगेगी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

पटना : बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने राज्य के सभी 779 रेलवे स्टेशनों और 23 प्रमुख जंक्शनों पर *ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन* (ATVM) लगाने का लक्ष्य तय किया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने की योजना है. फिलहाल राज्य के लगभग 44% रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध हो चुकी है और इसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर प्राथमिकता के आधार पर तेजी से लागू किया जा रहा है.ATVM मशीनों के लगने से हर दिन लगभग 20 लाख यात्रियों को टिकट खरीदने में सुविधा होगी और टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिलेगी. ये मशीनें यात्रियों को त्वरित और डिजिटल टिकटिंग सुविधा प्रदान करती हैं.इनके माध्यम से अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसे टिकट आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं.

भागलपुर स्टेशन पर वर्तमान में तीन ATVM मशीनें कार्यरत हैं, और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर पांच की जाएगी. इन मशीनों की मदद से पिछले वित्तीय वर्ष में भागलपुर से 1.19 करोड़ रुपये से अधिक की टिकट बिक्री हुई थी. इस वर्ष यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग आठ गुना तक बढ़ने की संभावना है. प्रतिदिन इन मशीनों से 1 से 1.5 लाख रुपये तक की टिकट बिक्री हो रही है.यात्री हिंदी या अंग्रेजी भाषा में विकल्प चुनकर स्मार्ट कार्ड या यूपीआई क्यूआर कोड से भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया बेहद आसान और तेज हो जाती है.

वहीं, कटिहार मंडल के 18 स्टेशनों पर 57 ATVM लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर एक से तीन मशीनें लगाई जा रही हैं. यह सुविधा छोटे और ग्रामीण स्टेशनों के यात्रियों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित हो रही है.

Advertisements