रतलाम शहर के दो बत्ती चौराहे स्थित एक होटल में शुक्रवार रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि तीन किशोरी दो मुस्लिम युवकों के साथ पार्टी मना रही थीं। लव जिहाद की आशंका के चलते कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सभी को स्टेशन रोड थाने पहुंचे। लव जिहाद की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। सूचना मिलते ही शहर के चारों थानों प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश की, वहीं कुछ देर बाद रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किशोरियों के स्वजन भी थाने पहुंच गए, लेकिन उन्होंने शिकायत करने से इनकार कर दिया।
किशोरियों ने पुलिस को बताया की उनके साथ हिंदू लड़के भी थे। मौके पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी अजय सारवान, आरआई मोहन भर्रावत, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी गायत्री सोनी, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर और माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव भी पहुंचे।
पुलिस के आश्वासन के बाद लौटे हिंदू संगठन का कार्यकर्ता
पुलिस अधिकारियों ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से करीब 30 मिनट तक चर्चा की और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद 11:30 बजे सभी कार्यकर्ता थाने से रवाना हो गए। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता से बात कर समझाइश दी गई, जिसके बाद सभी लोग वहां से चले गए।
हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ पंड्या ने बताया कि हिंदू समाज के युवाओं को सूचना मिली थी कि दो बत्ती स्थित एक होटल पर दो मुस्लिम युवक और तीन नाबालिग लड़कियां मौजूद हैं। मौके पर पहुंचने पर पूछताछ में लव जिहाद जैसी आशंका होने पर पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए।
जावरा में युवक की पिटाई
जिले के जावरा में भी शुक्रवार को लव जिहाद की आशंका में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में हिंदू संगठन के लोग युवती के घर पहुंचे युवक से पूछताछ के दौरान धक्का-मुक्की व मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवती बीच– बचाव करती दिखाई दे रही है। सूचना के बाद मौके पर शहर थाना पुलिस पहुंची और युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।