नरसिंहपुर के हाथीनाला वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने पहुंचे तीन छात्रों की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तीन स्कूली छात्रों की हाथी नाला वाटरफॉल में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को स्कूल के बाद घूमने निकले ये तीनों छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। तलाश के दौरान हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिलने से अनहोनी की आशंका गहराई, जो अंततः सच साबित हुई। रात करीब 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसमें तीनों छात्रों के शव बरामद किए गए।

हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तन्मय शर्मा पिता तरुण शर्मा, निवासी संस्कार सिटी, अश्विन जाट पिता भगवत जाट, निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पिता अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तन्मय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे।

शाम को परिजनों ने ढूंढना शुरू किया

बताया जा रहा है कि तीनों छात्र शुक्रवार दोपहर स्कूल के बाद पिकनिक के उद्देश्य से हाथी नाला वाटरफॉल की ओर निकले थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। जब वे हाथी नाला पहुंचे तो वहां उनकी बाइक, कपड़े और अन्य सामान मिला। इसके बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई।

सर्च अभियान चलाया गया और रात होते-होते तीनों के शव पानी से बरामद कर लिए गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए। पूरे शहर में इस हृदयविदारक हादसे से शोक की लहर फैल गई है।

Advertisements