गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रैक्टर चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल जीपीएम और पेंड्रा पुलिस के संयुक्त अभियान में चोरी के दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल समेत कुल 12 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है. पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करगी खुर्द घाटोलीपारा के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की थी कि उसका स्वराज ट्रैक्टर अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. इस पर थाना पेंड्रा में धारा 303(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
इसी तरह, गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम कोटखारा के एक अन्य व्यक्ति ने अपने सोनालिका ट्रैक्टर की चोरी की शिकायत की, जिसके आधार पर धारा 303(2), 312(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज हुआ. पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश चंदेल, एसडीओपी निकिता तिवारी मिश्रा और डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई.
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जतहरी थाना क्षेत्र में उनकी मौजूदगी की पुष्टि के बाद पुलिस ने दबिश देकर पांचों आरोपियों युवराज राठौर, मुगन सिंह राठौर उर्फ अंकित, साहिल राठौर, शिवम राठौर, शिवम राठौर देवनारायण सभी निवासी थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टरों की रेकी कर चोरी करते थे और फर्जी दस्तावेज बनाकर इन्हें अन्य जिलों में बेच देते थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के वेंकटनगर चौकी क्षेत्र में भी ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात काबूली.
पुलिस ने इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है और नागरिकों से वाहन सुरक्षा के लिए जीपीएस उपकरणों का उपयोग करने तथा संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की है.