मैहर: जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल में डॉक्टर पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विक्रम शर्मा (21) को सतना रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उसे शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है. डॉ. हिमांशु पांडे अमरपाटन सिविल अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सकीय ड्यूटी पर थे.
इसी दौरान कुछ लोग एक्सीडेंट में घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल आए. डॉक्टर ने उनका मेडिकल टेस्ट और इलाज कर रहे थे. इलाज के दौरान पन्ना जिले के गंज सलेहा निवासी विक्रम शर्मा ने लोहे की बड़ी कैंची से डॉक्टर पर हमला करने की कोशिश की. ड्यूटी पर मौजूद गार्ड अरुण सिंह और ललन सिंह बघेल ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया.
इस दौरान गार्ड अरुण सिंह के बाएं हाथ की अंगुली में चोट भी आई. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई. थाना प्रभारी अमरपाटन विजय सिंह परस्ते ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 109, 62, 121(1), 115(2) और डॉक्टर प्रोटेक्शन अधिनियम 2019 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.