मध्यप्रदेश के जबलपुर के बरगी थाना के निगरी गांव में एक पुजारी अपने प्रेम संबंध के लिए हत्यारा बन गया. 22 साल के पुजारी को बस उसकी प्रेमिका चाहिए थी, उससे दूर होने के डर के कारण उसने महिला के पति की हत्या की साजिश रची. पुजारी ने प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति 50 साल के पति मुकेश झरिया की दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बरगी के निगरी गांव में भगवान श्री राधा कृष्णा का एक भव्य मंदिर है. इस मंदिर में चकरघाटा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 22 साल का विवेक दुबे भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चन करता था. मंदिर में भक्तों को आना-जाना लगा रहता है. मंदिर के सामने बने घर में एक महिला रहती थी. वो भी भक्त भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना नियमित रूप से करती थी. महिला रोज सुबह शाम भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के लिए मंदिर जाती थी. इस दौरान उसे 17 साल छोटे मंदिर के पुजारी विवेक दुबे से प्यार हो गया. समय बीतता गया और दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया. दोनों सुबह-शाम मंदिर में ही मिलने लगे. मिलते-मिलते दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों एक दूसरे के बिना एक पल भी रहना नहीं चाहते थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्यार के नशे में हत्यारा बना पुजारी
महिला की उम्र 39 साल है. उसका 19 साल का एक बेटा और 13 साल की बेटी भी है. महिला पिछले 8 सालों से अपने पति मुकेश से दूर मायके में रह रही थी. इसी दौरान महिला को पता चला कि उसका पति मुकेश झरिया अब उसके साथ मायके में ही आकर रहना चाहता है. महिला ने पुजारी को इसके बारे में बताया. पुजारी ने महिला के पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की एक साजिश रची. उसने अपने दोस्तों को डेढ़ लाख रुपये का लालच देकर इस हत्या में शामिल किया.
चाकुओं से गोद-गोद कर की हत्या
रात के समय, तीनों आरोपी निगरी पहुंचे और चाकुओं से गोदकर मुकेश की हत्या कर दी और अपने गांव वापस लौट गए. हत्या के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की, जिसमें हुए खुलासे ने सभी के होश उड़ा दिए.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इस हादसे को लेकर सदमे में हैं. मृतक मुकेश झारिया के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.