अयोध्या: बीकापुर विधानसभा में सड़क विकास को मिली रफ्तार, 13 सड़कों को PWD को सौंपने की तैयारी तेज

अयोध्या: बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास कार्य को लेकर बड़ी पहल की जा रही है. क्षेत्र की कुल 13 सड़कों को लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इन सड़कों में बीकापुर, मसौधा व सोहावल ब्लॉक की सड़कों को शामिल किया गया है. वहीं, अयोध्या नगर क्षेत्र की 5 प्रमुख सड़कों के विस्तारीकरण के लिए सीमांकन कार्य शुरू हो गया है, जिसके लिए 10 लेखपालों की टीम गठित की गई है. तहसील सदर के उप जिलाधिकारी राम प्रसाद तिवारी ने हर सड़क पर दो-दो लेखपालों को नामित किया है.

इन पांच सड़कों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्ट ऑफिस तक
  2. अशर्फी भवन से गोलाघाट होते हुए तुलसी उद्यान मार्ग तक
  3. कनक भवन से श्रीराम जन्मभूमि तृतीयकंठी देव भवन तक
  4. टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन मार्ग से राजघाट मार्ग तक
  5. एनएच से श्रीराम घाट होते हुए दिगंबर अखाड़ा और रामपथ तक

इन सड़कों के विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए फाइल प्रमुख अभियंता स्तर से परीक्षण के बाद शासन को भेज दी गई है. धनावंटन की मंजूरी इसी माह मिलने की संभावना है.

बीकापुर की 13 सड़कों में शामिल हैं:

  • रामपुर भगन-पिपरी जलालपुर मुख्य मार्ग से मीतनपुर संपर्क मार्ग
  • अंबेडकर गांव चांदपुर संपर्क मार्ग
  • दर्शननगर भरतकुंड मार्ग से राजभूषण सिंह के घर तक
  • सूल्हेपुर पकड़िया से सूल्हेपुर संपर्क मार्ग (बीकापुर)
  • पलिया रिसाली मोड़ से चिरैंधापुर तक
  • दर्शननगर भरतकुंड मार्ग से ग्राम बिबियापुर तक
  • मधुपुर के पाना का पुरवा से चंद्रभान वर्मा के घर तक
  • अंबेडकर मार्ग महावां संपर्क मार्ग (मसौधा)
  • अहलाद का पुरवा से सुचित्तागंज तक
  • लहरापुर में किला कपासी दत्ता मिश्र का पुरवा बरवा मार्ग से बंधुवापुर तक
  • अहलादपुरवा से दुर्जन का पुरवा तक
  • रौनाही ड्योढ़ी से दुर्जन का पुरवा तक संपर्क मार्ग

प्रांतीय खंड द्वारा सीमांकन कार्य पूर्ण होते ही इन सड़कों पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे क्षेत्र में आवागमन और विकास को नया आयाम मिलेगा.

Advertisements