BJP विधायक हार्दिक पटेल के बागी सुर! गुजरात सीएम को लिखा- नहीं सुनी तो करूंगा आंदोलन

गुजरात की विरमगाम विधानसभा से बीजेपी विधायक हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि सात महीने पहले विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ था, लेकिन अब तक एक प्रतिशत काम भी शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं और जनप्रतिनिधि के नाते उन्हें लोगों के साथ उपवास आंदोलन में शामिल होना पड़ेगा.

हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विरमगाम शहर में ओवरफ्लो हो रही सीवर लाइन और लोगों के घरों में आ रहे गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने की अपील की. उन्होंने बीजेपी शासित विरमगाम नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अब उपवास आंदोलन में शामिल होना पड़ सकता है.

अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए हार्दिक पटेल

पाटीदार अनामत आंदोलन के समय से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल अब विरमगाम विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. हालांकि कई बार जनता के मुद्दों पर वह अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि नगरपालिका द्वारा जो कार्य होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. विकास कार्यों के टेंडर तो हो चुके हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है.

काम न होने पर विश्वास कायम रखने के लिए आंदोलन की चेतावनी

हार्दिक पटेल ने लिखा कि अगर समय पर लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में उपवास आंदोलन में शामिल होकर जनता का विश्वास बनाए रखना पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि विरमगाम नगरपालिका में कर्मचारियों की कमी हो सकती है, लेकिन नगरपालिका की जिम्मेदारी है कि जनता की समस्याओं को हल करे.

सात महीने बाद भी नहीं हुआ 1 प्रतिशत कार्य

हार्दिक पटेल ने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सात महीने पहले स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज और 11 केवी अंडरग्राउंड लाइन के कार्यों का भूमिपूजन किया गया था. लेकिन अब तक इन कार्यों का एक प्रतिशत हिस्सा भी शुरू नहीं हुआ है. शहर में सीवर ओवरफ्लो हो रही है और गंदा पानी मिक्स हो रहा है. इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए.

जनता की तकलीफ में साथ खड़े होने का संकल्प

पत्र में उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उन्हें उपवास आंदोलन में भी शामिल होना पड़ेगा. जनता का जो भरोसा है, उसे बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विरमगाम की समस्याओं को समझते हुए विशेष टीम भेजकर जल्द से जल्द स्थायी समाधान कराया जाए.

Advertisements