आम तौर पर लोग अपने बच्चों को लेकर खासा पजेसिव होते हैं और चाहते हैं कि हर क्षेत्र में उनके बच्चे सबसे आगे रहें.पढ़ाई लिखाई हो या खेलकूद या फिर कुछ और हो, लोग अपने बच्चे का भला ही चाहते हैं. लेकिन एक शख्स ने तो इसमें दीवानगी की हद ही पार कर दी.
मामला ब्राजिल के अल्टामिरा का है जहां एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट हुआ और जीतने वालों को प्राइज दिए गए. लेकिन इस कॉन्टेस्ट में चौथे स्थान पर आई एक लड़की के पिता को कॉन्टेस्ट के नतीजे पसंद नहीं आए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसने वहां मौजूद जजों और उनके सलेक्शन क्राइटेरिया पर सवाल उठाए. यहां बहस इतनी बढ़ी कि प्राइवेट सेक्योरिटी और मिलिट्री पुलिस की मौजूदगी में शख्स ने एक जज पर बंदूक ही तान दी. ऐसे में सेक्योरिटी ने मामला अपने हाथ में लेते हुए शख्स पर गोली चला दी. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
जिस हॉल में यह सब कुछ हुआ वह कथित तौर पर खचाखच भरा हुआ था और सेक्योरिटी के पास उपस्थित लोगों को बचाने के लिए शख्स पर गोली चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. नीचे गिराए जाने से पहले वह अपनी रिवॉल्वर से कुछ गोलियां चलाने में कामयाब रहा था. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
गौरतलब है कि ऐसे मामले पहले भी आते रहे हैं. स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में इंडोनेशिया के साउथ तपानुली प्रांत में 29 जुलाई की रात एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया. 45 साल के पारलिंदुंगन सिरगार ने अपने 60 साल के पड़ोसी असगिम इरियंटो की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना का कारण इतना सामान्य था कि कोई सोच भी नहीं सकता था – एक साधारण सवाल कि ‘आपकी शादी क्यों नहीं हुई’. सिरगार पड़ोसी से इसलिए परेशान था क्योंकि वह उससे बार -बार पूछता था कि शादी कब करोगे.