पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, बाड़मेर के 2.32 लाख किसान लाभांवित

बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बीसवीं किश्त किसानों के खातों में हस्तांतरित की. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में वर्चुअली जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देश भर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित की.  इसके जरिए बाड़मेर जिले के 2.32 लाख किसान लाभांवित हुए.

इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के प्रत्येक वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने की अभिनव पहल की है. उन्होंने कहा कि अब तक कई लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था.  उ़द्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मिली राशि किसानों की कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी. उन्होंने कहा कि डीबीटी के जरिए किसानों के खातों में राशि हस्तातंरित होने से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने के साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस पहल को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राशि आवंटित होने से किसान खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमजन के साथ विशेषकर किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील है.  जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं लाभार्थी किसान उपस्थित रहे.

Advertisements