उज्‍जैन के बिछड़ोद लव जिहाद में कोर्ट में चार्जशीट पेश, हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे

घट्टिया। थाना क्षेत्र के गांव बिछड़ोद के सामूहिक दुष्कर्म व धर्मांतरण मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया है। बता दें कि कुछ महीने पहले बिछड़ोद खालसा में मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा समूह बनाकर नाबालिग बालिकाओं व युवतियों को बहला फुसलाकर उनका शोषण कर धमकी देकर धर्मांतरण एवं आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया था।

11 आरोपियों को किया था गिरफ्तार

गांव के लोगों व हिंदू वादी संगठनों की सजगता के बाद मामले का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले की चर्चा प्रदेश स्तर तक हुई। पुलिस ने शोषण, वीडियो बनाकर वायरल करने, धमकाने आदि आरोपों में दो नाबालिग सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisements
Advertisement