अंबिकापुर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका ने कक्षा 11वीं की 15 से अधिक छात्राओं को इसलिए बेरहमी से पीट दिया कि उन्होंने नोट्स रफ कॉपी में लिखे थे। घटना से नाराज परिजनों ने चाइल्ड लाइन और जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना को लेकर परिजनों से माफी मांग ली है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिकायत संज्ञान में नहीं आया है, हालांकि मामला गंभीर है और वे इसकी जांच कराएंगे।
जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को सेंट जोन्स स्कूल की केमेस्ट्री की शिक्षिका निर्मला ने छात्राओं की कॉपियों को चेक किया। उन्होंने देखा कि छात्राओं ने रफ कॉपी में नोट्स लिखे हैं, इस पर शिक्षिका ने बांस की छड़ी से 15 से अधिक छात्राओं को बांस की छड़ी से हाथ और पीठ पर बेरहमी से मारा। एक छात्रा के हाथ में पिटाई के बाद सूजन आ गया है। उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पिटाई के बाद छात्रा के हाथ में आया सूजन
शिकायत चाइल्ड लाइन व डीईओ से छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन और जिला शिक्षा अधिकारी से की है। शिकायत में परिजनों ने बताया कि है मारपीट से छात्रा के हाथ में सूजन आ गया है और वह स्कूल नहीं जाना चाहती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका निर्मला के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
प्रिंसिपल ने कहा- मारपीट गलत, माफी मांगी
प्रिंसिपल ने मांगी माफी सेंट जोन्स स्कूल के प्रिंसिपल पीटर खेस ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित शिक्षिका से बात की गई है। बच्चों को शारीरिक दंड देना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। स्कूल प्रबंधन इसके लिए क्षमा मांगता है और भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।”
DEO बोले-मामला गंभीर, जांच कराएंगे सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा ने कहा कि शिकायत संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो यह गंभीर मामला है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।