उधारी चिप्स-कोल-ड्रिंक ली..डांटने पर छात्रा ने लगाई फांसी:कोरबा में लटकी मिली लाश,

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह कमरे में दुपट्टे से लटकती लाश मिली है। बताया जा रहा है रात को परिजनों ने स्कूल नहीं जान पर छात्रा को फटकार लगाई थी। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

वहीं दूसरा माला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। छात्रावास अधीक्षिका ने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। अधीक्षिका बिहार के पटना की रहने वाली थी।

पहला मामला- कोरबा में

दरअसल, पहला मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है। यहां परिजनों की डांट से दुखी होकर अदिति सोलंकी (16) ने फांसी लगा ली। वह गोढ़ी के जैन पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।अदिति के पिता अजय पाल सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। परिवार में तीन भाई-बहन थे, जिनमें अदिति सबसे छोटी थी।

परिजनों ने बताया कि 1 अगस्त की रात को अदिति और उसके परिजनों के बीच स्कूल नहीं जाने को लेकर कहासुनी हुई थी। अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे। इसे लेकर परिजनों ने अदिति को समझाइश दी थी।

जिद्दी स्वभाव की थी अदिति

परिजनों ने बताया कि अदिति जिद्दी स्वभाव की थी। छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी। करीब 1:30 बजे रात तक उसने पढ़ाई की। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने कमरे में अदिति की लटकती लाश देखी। उन्होंने बालको पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

Advertisements