बिलासपुर जिले के बिल्हा में 11 साल की नाबालिग अपने 6 साल के भाई और रिश्तेदार की 9 साल की बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी। लेकिन नाबालिग और छोटी बच्ची लापता हो गईं। केवल 6 साल का भाई स्कूल में सुरक्षित मिला।
दरअसल, माता-पिता रोज की तरह काम पर गए थे। दोपहर 12 बजे जब मां काम से घर लौटी, तो बच्चे घर पर नहीं थे। पूछताछ करने पर पता चला कि बड़ी बेटी दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी लेकिन वापस नहीं आई। घबराई मां ने तुरंत पिता को इसकी सूचना दी।
तलाश करने पर कहीं नहीं मिले बच्चे
पिता रिश्तेदारों के साथ बच्चों की तलाश में निकले और स्कूल पहुंचे। वहां बेटा तो मिल गया, लेकिन दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने पूरे दिन आसपास के इलाके में तलाश की। उन्होंने रिश्तेदारों और बच्चियों के दोस्तों के घरों में भी पता किया।
थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
दिन भर शहर में तलाश करने के बाद जब दोनों बच्चियों का पता नहीं चला तो परिजनों ने देर शाम को बिल्हा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनहोनी की आशंका से परिवार परेशान है। बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि पुलिस टीम दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सभी संभावित ठिकानों पर तलाश जारी है।