पटना: राम मंदिर उद्घाटन के दौरान ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गाने से पूरे देशभर में मशहूर हुईं बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा अब पुनैराधाम में बनने वाले माता सीता मंदिर को समर्पित एक विशेष गीत लेकर आ रही हैं. स्वाति ने बताया कि वह इस गीत की तैयारी में लगी हैं और मुंबई के स्टूडियो में इसकी रिकॉर्डिंग भी शुरू हो चुकी है.स्वाति ने एक विशेष बातचीत में कहा कि यह गाना **माता सीता की महिमा** और उनकी शक्ति को समर्पित होगा, जो मंदिर के शिलान्यास के दिन रिलीज किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि **मंदिर शिलान्यास** कार्यक्रम में वह खुद मौजूद रहेंगी और यह उनके लिए गर्व की बात होगी.
अफवाहों पर दी सफाई
स्वाति मिश्रा ने अपने पिता राजेश मिश्रा के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर भी बात की. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद BJP जॉइन नहीं किया है. स्वाति ने कहा, “मेरे पिता के फैसले का मैं स्वागत करती हूं, लेकिन मैं पूरी तरह संगीत में ही रहना चाहती हूं और यहीं खुश हूं.”उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता समाज सेवा करना चाहते हैं और भाजपा में जुड़ने से उन्हें अच्छा मौका मिलेगा.आने वाले समय में शायद वह चुनाव भी लड़ सकते हैं.
स्वाति ने अपने संगीत करियर को आगे बढ़ाने की बात दोहराई और उम्मीद जताई कि माता सीता पर आधारित उनका नया गीत भी श्रोताओं के दिलों में विशेष स्थान बनाएगा.