Bihar: किशनगंज में बकरी चोरी के शक में युवक की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले से एक बार फिर भीड़तंत्र की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नटुआपारा वार्ड संख्या 14 में एक युवक को बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट दिया.यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. के मुताबिक, युवक पर आरोप था कि वह इलाके से बकरी चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर युवक की पिटाई कर रहे हैं, जबकि वह रहम की गुहार लगा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है.हालांकि, किसी पर सिर्फ शक के आधार पर कानून को हाथ में लेना गंभीर अपराध है, जो समाज में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.गौरतलब है कि 29 जुलाई 2025 को इसी थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के डुबाडांगी गांव में भीड़ ने चोरी के आरोप में सब्बीर आलम नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था.

फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और प्रशासन ने सख्ती बरतने का आश्वासन दिया है, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों.

Advertisements
Advertisement