रीवा में चला बुलडोजर! नाले पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं

रीवा :  मॉनसून के दौरान अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, 20 अवैध निर्माण ध्वस्त मॉनसून की दस्तक के साथ ही एक बड़ी और सख्त कार्रवाई में नगर निगम की टीम ने वार्ड क्रमांक 42 के औद्योगिक क्षेत्र में नाले पर बने 20 से अधिक अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया.यह कार्रवाई विशेष रूप से इसलिए की गई ताकि आने वाली बारिश में जगन्नाथ मंदिर के सामने वाली सड़क पर होने वाले गंभीर जलभराव को रोका जा सके.

यह कार्रवाई सिर्फ अतिक्रमण हटाना नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक अत्यावश्यक कदम था.अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले पर अवैध निर्माण करने से जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी, जिसके कारण हर साल बारिश में पूरा क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब जाता था.

नगर निगम आयुक्त, सौरभ सोनवड़े ने बताया कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए एक महीने पहले ही इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिया गया था। निर्देशों की अनदेखी करने पर, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर इन अवैध कब्जो को गिरा दिया.

इस सख्त कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात था.इस मुहिम में सहायक यंत्री पीएन शुक्ला और पूरा अतिक्रमण अमला सक्रिय रूप से शामिल रहा.नगर निगम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर में किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खासकर उन जगहों पर जहाँ से जनता को परेशानी हो.

 

Advertisements
Advertisement