झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को बाथरूम में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोरेन अभी लाइफ सपोर्ट पर है. सीनियर स्पेलिस्टों की एक बहु-विषयक टीम उनकी हर स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है.
बता दें कि शनिवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि शिक्षा मंत्री का बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री को ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है. मंत्री को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा है.
हालत अभी भी गंभीर
झामुमो द्वारा साझा किए गए एक बयान में बताया गया कि मंत्री की हालत फिलहाल गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक बहु-विषयक टीम उनकी हर एक स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और बेहतर उपचार प्रदान कर रही है. बता दें कि मंत्री को उनके घर के बाथरूम में गिरने के बाद जमशेदपुर से राष्ट्रीय राजधानी के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
सीएम ने हॉस्पिटल का किया दौरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली के अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने डॉक्टरों से बात कर उनकी हालत के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय रामदास दा झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रहे हैं. संघर्ष के माध्यम से उन्होंने हमेशा हर चुनौती का सामना किया है और इस बार भी वे विजयी होंगे. उन्होंने ईश्वर को याद कर कहा कि मरांग बुरु उन्हें शक्ति और साहस प्रदान करें.
इरफान अंसारी देखरेख के लिए गए थे दिल्ली
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मंत्री सोरेन के इलाज की देखरेख के लिए दिल्ली गए थे. इरफान ने ही जानकारी देते हुए कहा था कि गिरने के कारण सोरेन के मस्तिष्क में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि सुबह सोरेन को जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के जमने का पता लगाया.
पार्टी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर करते हुए पार्टी ने कहा कि झामुमो के वीर सिपाही और राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी का दिल्ली में इलाज चल रहा है. आदरणीय रामदास जी का संघर्ष, समर्पण और सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.