सुल्तानपुर: ससुराल वालों ने महिला को पीटकर घर से निकाला, महिला ने पति पर लगाया गंभीर आरोप

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सोनाली यादव ने थाना प्रभारी को दी शिकायत में बताया कि उनके पति रामबीर यादव और चाचा छविलाल यादव ने कुछ दिन पहले उन्हें मारपीट कर मायके छोड़ दिया था.

उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उनके ढाई साल के बेटे को भी अपने पास रख लिए हैं. सोनाली पिछले तीन महीने से अपने मायके में रह रही हैं. इस दौरान न तो किसी ने फोन किया और न ही उनका हालचाल लिया. सोनाली ने बताया कि 31 जुलाई को दोपहर में वह अपनी ससुराल गईं. वहां उनके पति रामबीर, चचिया ससुर छविलाल, चाचिया मंजू यादव, भजीती बिंदू यादव और सास फूलमती ने मिलकर उन्हें गालियां दीं. फिर कमरे में ले जाकर मारपीट की. उसके बाद रामबीर और छविलाल ने उन्हें धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. उन्होंने धमकी दी कि, अगर दोबारा घर आईं तो जान से मार देंगे। सोनाली ने पुलिस से अपील की है कि वह अपनी ससुराल में ही रहना चाहती हैं। अगर ससुराल वाले उन्हें पसंद नहीं करते तो कम से कम एक कमरा दिलवा दिया जाए। वह वहीं अपने और अपने बच्चे का गुजर-बसर कर लेंगी.

पीड़िता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. एसओ रवींद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement