‘खून से ज्यादा पैसा जरूरी…’, भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर साधा निशाना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों पर विराम लगा दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कहा गया, राजनयिकों की संख्या कम कर दी गई, साथ ही छह दशक पुराने सिंधु जल समझौते को भी सस्पेंड किया गया है. लेकिन दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप में आमने-सामने होंगी. इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

‘खून से ज्यादा पैसा अहम’

प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की इजाजत देने के लिए सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों और नागरिकों के खून की बजाय आर्थिक हितों को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने इसे ‘ब्लड मनी’ बताया है.

उद्धव गुट की सांसद चतुर्वेदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब पैसा हमारे साथी भारतीयों और हमारे वर्दीधारी जवानों के खून से ज्यादा जरूरी है. ऑपरेशन सिंदूर पर पाखंड करने के लिए केंद्र सरकार को शर्म आनी चाहिए और प्रिय बीसीसीआई- यह सिर्फ ब्लड मनी नहीं है जिसे आप कमाना चाहते हैं, बल्कि यह शापित पैसा भी है.’

उन्होंने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, ‘इस भारत-पाक मैच से पैसा कमाने की कोशिश करने वाले हर स्पॉन्सर, ब्रॉडकास्टर, स्ट्रीमिंग ऐप का नाम सामने आए और उन्हें शर्मिंदा करें, क्योंकि साफ तौर पर बीसीसीआई और भारत सरकार बेशर्मी से इस मैच के आयोजन को आगे बढ़ा रही है, जिससे हम भारतीय नागरिकों को अपनी आवाज उठाने की जरूरत है. यूबीटी सांसद ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट करने वाले सभी स्ट्रीमिंग ऐप्स और ब्रॉडकास्ट चैनल्स पर बैन लगाने की मांग की है.

एशिया कप का शेड्यूल घोषित

प्रियंका चतुर्वेदी का यह बयान एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से दुबई और अबू धाबी में टूर्नामेंट के कार्यक्रम और आयोजन स्थलों की आधिकारिक घोषणा के कुछ ही घंटे बाद आया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच को ‘ब्लॉकबस्टर मैच’ बताया गया है. काउंसिल ने कहा, ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर, 2025 को तय है और सुपर फ़ोर और फ़ाइनल के दौरान संभावित रूप से दोबारा मैच खेले जा सकते हैं.’

भारत और पाकिस्तान को 2025 एशिया कप के लिए यूएई और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं.

इससे पहले जुलाई में उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की इजाजत देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी, और सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ उसके ‘कोई बातचीत नहीं’ वाले रुख की याद दिलाई थी.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह फैसला ‘नैतिक दिवालियापन’ को दर्शाता है, जबकि सरकार ने पड़ोसी देश के साथ क्रिकेट संबंधों पर सार्वजनिक रूप से कड़ा रुख अपनाया था. हालांकि, बाद में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से ही हिस्सा लेने से इनकार करने के बाद WCL में भारत चैम्पियन बनाम पाकिस्तान चैम्पियन मुकाबला रद्द कर दिया गया.

भारत-पाक के बीच प्रस्तावित मैच को लेकर पिछले दिनों AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सवाल उठाए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’. ओवैसी ने सरकार से पूछा कि अगर आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकती, तो फिर पाकिस्तान से क्रिकेट मैच कैसे खेला जा सकता है? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार पहलगाम के पीड़ितों से कह सकती है कि हमने ऑपरेशन सिंदूर किया, अब मैच देखिए?

Advertisements