श्योपुर: शिक्षक पर गौ के साथ दुष्कर्म का आरोप, गौ रक्षक दल का हाईवे पर चक्काजाम

श्योपुर :सारंगपुर के अकोदिया रोड स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक द्वारा गाय के साथ दुष्कृत्य का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.जब यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी शिक्षक मोहम्मद रशीद निवासी बगडुआ गांव जिला श्योपुर को गिरफ्तार कर लिया है.

श्योपुर में रविवार को गो रक्षक दल के सदस्यों ने पाली रोड स्थित कॉलेज के सामने श्योपुर-पाली हाईवे चक्काजाम कर दिया. यह विरोध राजगढ़ जिले में शिक्षक पद पर कार्यरत श्योपुर के बगडुआ गांव निवासी रशीद खान द्वारा गौ माता के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना के विरोध में किया गया.हाईवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. यात्री वाहन सहित कई वाहन फंसे रहे. प्रदर्शनकारियों ने ‘गो माता के दोषी को फांसी दो’, ‘गो हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा’ जैसे नारे लगाए.

गौ रक्षक दल के सदस्यों ने प्रशासन से आरोपी रशीद खान के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की भी मांग की.प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के बाद भी आरोपी अब तक जेल में सुरक्षित है. उनके अनुसार यह समाज की आस्था और न्याय व्यवस्था दोनों पर चोट है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रहे हैं.

Advertisements