गाजीपुर: गंगा खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर , मोहम्मदाबाद इलाके के भी कई गांव पानी से घिरे

गाजीपुर : पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में इन दिनों लगातार बढ़ोतरी हो रही है और गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर में गंगा लगातार इन दिनों तीन से चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ती हुई खतरे के निशान को पार कर चुकी है. ऐसे में खतरा का निशान पार करते ही जनपद के बहुत सारे इलाके जो गंगा के तटवर्ती इलाकों में शुमार है वहां पर बाढ़ की स्थिति आ गई है. खासकर सेवराई तहसील के नकदिलपुर हसनपुर बिरुपुर करहिया समेत तमाम गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर चुका है. अब इन गांव में आने जाने के लिए एकमात्र विकल्प नाव बचा हुआ है . इसी नाव के सहारे अब लोग अपने प्रतिदिन के दिनचर्या के सामान की बाजार से खरीदारी कर या फिर अपने दैनिक कार्य को निपटाकर अपने-अपने घर को वापस होते भी दिखाई दे रहे हैं वहीं गांव में रहने वाले लोग बता रहे हैं कि उनके खेतों में लगाई गई सब्जी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. वही इस इलाके में किसानों के आय का मुख्य साधन पशुपालन है लेकिन बाढ़ का पानी गांव तक पहुंच जाने के बाद अब मवेशियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .ग्रामीण बता रहे हैं कि अब पानी बढ़ जाने के कारण मवेशियों को छत पर चढाकर अब उन्हें छत पर रखने की उनकी मजबूरी हो गई है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर गाजीपुर के सदर जमानिया सेवराई मोहम्मदाबाद सैदपुर तहसील पूरी तरीके से हो जाता है लेकिन गंगा जो खतरे का निशान 63.105 मी को क्रॉस करते हुए मौजूदा समय मे 64.040 मीटर तक पहुंच गई है . गंगा के बढ़ने के रफ्तार की बात करें तो गंगा प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है जिसको लेकर अब जिला प्रशासन भी सतर्क मोड में आ गया है. अपर जिला अधिकारी के साथ जिला अधिकारी और तमाम एसडीएम अब अपने-अपने इलाकों में बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं साथ ही इलाकों का भ्रमण भी कर रहे हैं खुद अपर जिलाधिकारी जो प्रभारी आपदा प्रबंधन भी है. वह आज करंडा ब्लॉक के उन गांव में गए जहां अब गंगा का पानी उनके गांव के मुहाने तक पहुंच गया है वहीं अगर गंगा का जलस्तर 64 मीटर से ऊपर पहुंचता है तो अब उन गांव में भी पानी पहुंच जाएगा ऐसे में अब अधिकारी उन गांव में पहुंचकर लोगों को बाढ़ से सतर्क कर रहे हैं.

गाजीपुर के गंगा के तटवर्ती इलाके इसके जद में आ रहे हैं जिसके चलते अब ग्रामीणों की धीरे-धीरे मुश्किलें बढ़ना आरंभ हो गई हैं और इन्हीं मुश्किलों की जानकारी होने पर मोहम्मदाबाद के विधायक शोएब उर्फ़ मन्नू अंसारी भी मोहनदाबाद तहसील के धरमपुरा और फिरोजपुर गांव जो गंगा के बाढ़ से प्रभावित हो गया है ,वहां के ग्रामीणों से हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से कई तरह की समस्याएं बताई.

Advertisements
Advertisement