लखनऊ में परीक्षा में फेल होने से डिप्रेशन में आए 21 वर्षीय एमबीए छात्र आर्यन यादव ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर जान दे दी. तालकटोरा के मेहंदी बेग खेड़ा निवासी आर्यन मुंबई के कांदिवली स्थित कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और दो महीने पहले ही घर आया था. सुसाइड नोट में उसने लिखा- “परीक्षा में फेल गया हूं, डिप्रेशन में हूं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना.”
फेल होने के कारण डिप्रेशन में था छात्र
शनिवार सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने आर्यन को घर के भूतल पर आंगन के जाल से रस्सी के सहारे लटका पाया. आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट से साफ है कि छात्र पढ़ाई में फेल होने के कारण डिप्रेशन में था. परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है.
परिजनों का कहना है कि आर्यन पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और तनाव में था. वह सिर्फ पढ़ाई को लेकर परेशान दिखाई देता था. शुक्रवार को वह बाहर गया और लौटते वक्त रस्सी लेकर आया. जब परिवार ने पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे अब अंदेशा है कि वह कई दिनों से आत्महत्या की योजना बना रहा था.
घटना से पहले सामान्य था छात्र
आर्यन पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव का भतीजा था. परिवार में मां विनीता और छोटा भाई तेजस है. परिजनों का कहना है कि घटना से कुछ घंटे पहले तक वह सामान्य था, परिवार के साथ खाना खाया और फिर अपने कमरे में चला गया. किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा. डीसीपी पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक , सुसाइड की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसके बाद शव को पंचनामा के लिए भेजा गए है सुसाइड नोट से साफ है कि छात्र पढ़ाई में फेल होने के कारण अवसाद में था. परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है.