‘लाइफ सपोर्ट हटाओ, मरने दो…’ बीमार पति से लिया 10 साल पुरानी बेवफाई का बदला

पति- पत्नी या बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड के बीच कोई किसी को धोखा दे दे तो दूसरे का हाल बुरा हो जाता है. कई बार लोग रोना धोना करते हैं तो कभी बदला लेने पर उतारू हो जाते हैं. फिर भी सचमुच मोहब्बत करने वाले ऐसा कुछ कम ही करते हैं. हाल में चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें एक महिला ने अस्पताल में भर्ती अपन पति से ऐसा बदला लिया कि उसकी मौत ही हो गई.

Advertisement

पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत का 38 साल का एक व्यक्ति शादीशुदा होते हुए भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था. वहीं एक दिन उसे सेरिब्रल हैमरेज हुआ तो उसकी गर्लफ्रेंड उसे इमरजेंसी में अस्पताल ले आई. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया तो डॉक्टरों ने सर्जरी के कंसेंट के लिए उसकी गर्लफ्रेंड को खोजना शुरू किया लेकिन वह गायब हो गई.

इसके बाद एक अन्य महिला अस्पताल पहुंची और उसने डॉक्टरों को बताया कि वह उस आदमी की पत्नी है. चेन नाम के एक डॉक्टर ने उसे बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और वह कोमा में है और ऑपरेशन के बाद उसके बचने की संभावना बहुत कम है.

इसके अलावा, मौजूदा मेडिकल एक्विपमेंट उसे केवल टेंपररी सपोर्ट दे सकते थे, और सर्जरी की लागत बहुत अधिक थी. पत्नी ने कहा कि वह जानती है कि उसका पति एक दशक से अधिक समय से बेवफा रहा है और उसके मन में उसके लिए कोई भावना नहीं थी.उसने सर्जरी के कंसेंट लेटर पर साइन करने से मना कर दिया. साथ ही उसने डॉक्टरों से उसके पति की लाइफ सपोर्टिंग ट्यूब को हटाने के कह दिया. उसने डॉक्टरों से कोई भी कोशिश न करने और उसे मरता छोड़ देने के लिए कहा.

चीनी कानून के अनुसार, जब कोई मरीज निर्णय लेने में असमर्थ होता है तो डॉक्टरों को मरीज के करीबी रिश्तेदारों को सर्जरी के जोखिमों के बारे में बताकर उनसे लिखित सहमति लेनी होती है. यहां महिला के फैसले के चलते शख्स की मौत हो गई. पत्नी की इस हरकत से सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई. कई लोगों ने उसे हार्टलेस कहा. एक यूजर ने कहा- कितनी हार्टलेस है, चाहे कुछ भी हो, इलाज छोड़ना एक जीवन ले लेने जैसा है. एक अन्य ने कहा- एक बेवफा आदमी को अपने कर्मों का सही फल मिल गया. ऐसा मामला चीन में ही 2009 में आया था जब एक शख्स ने अपनी पत्नी के लाइफ सपोर्ट को काट दिया था और कहा था कि वह उसे लगातार तकलीफ से आजाद करना चाहता था.

Advertisements
Advertisement