प्यार दिखाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल… महिला ने तंग आकर लगा ली फांसी

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की एक होनहार शिक्षिका की जिंदगी एक सुनियोजित साजिश की बलि चढ़ गई. महिला बच्चों का भविष्य संवार रही थी, उसकी खुद की जिंदगी एक झूठे प्रेम, धोखे और मानसिक शोषण में उलझकर दम तोड़ गई. भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम मोडी में 23 जुलाई को आत्महत्या करने वाली महिला प्रिंसिपल के मामले में घर में मिला टूटी स्क्रीन वाला मोबाइल, टैबलेट और बैंक खाते ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि टैबलेट, मोबाइल, बैंक खाते की जांच में सामने आया है कि सामहो प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक राहुल ने पहले प्यार का झांसा दिया, फिर शारीरिक शोषण कर वीडियो और फोटो से ब्लैकमेल करने लगा. शिक्षिका की तनख्वाह, उसकी जमीन और उसकी खून-पसीने की कमाई, सब कुछ इस शिक्षक ने योजनाबद्ध तरीके से हड़प लिया.

35 लाख का प्लॉट अपने नाम कराया

मृतका के छोटे भाई के अनुसार, मृदुला ने 2021 में इटावा शहर के सराय अर्जुन में 35 लाख रुपए का प्लॉट खरीदा था. राहुल ने उसे भी बेचवा दिया और दूसरी जगह मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहने लगा. जब पीड़िता ने उस मकान में रहने की इच्छा जताई, तब उसे पता चला की राहुल तो पहले से शादीशुदा है.

ब्लैकमेलिंग से टूटी महिला टीचर की हिम्मत

जब शिक्षिका ने अपने पैसे वापस मांगे तो राहुल ने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. आरोपी महिला टीचर को मानसिक प्रताड़ना देकर परेशान करने लगा. महिला टीचर परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया था. एक बार हाथ की नस काटकर भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन 23 जुलाई को आखिरकार वह इस लड़ाई से हार गई.

परिवार ने जब उसका टैबलेट और मोबाइल खंगाला, तो चैटिंग, कॉल रिकॉर्डिंग और लेन-देन के तमाम डिजिटल सबूत सामने आए हैं. यूपीआई ट्रांजैक्शन से लेकर एटीएम निकासी तक की पूरी कहानी सामने आई.

परिवार ने की न्याय की मांग

मृतका के भाई ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बहन की मौत के जिम्मेदार इस व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाए. वहीं एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है, सभी साक्ष्य जांच के दायरे में हैं. यदि आरोप सही साबित हुए, तो आरोपी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements