बाढ़ से प्रभावित शहर के निचले इलाकों का मंत्री ने किया दौरा, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

 

यूपी :  बलिया में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण शहर का निचला इलाका पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है.लोगो के घरों में पानी जा चुका है। हालात बेहद खराब है.बुनियादी सुविधाओं को लेकर काफी परेशान है.प्रशासन के लोगो के आवागमन के लिए नावों को चलवा रही है नाव के मदद से ही लोग जरूरत के सामान के लिए आवागमन कर रह रहे है.



बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और डीएम मंगला प्रसाद सिंह के साथ शहर के निचले इलाके के बाढ़ प्रभावित महावीर घाट का निरीक्षण किया.इस दौरान प्रशासनिक एवं बाढ़ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही प्रभावित लोगों को विश्वास दिलाया कि आपदा के इस घड़ी में पीड़ितों को सारी सहायता सुविधा समय से मुहैया कराया जाएंगा.

 

 

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को तत्काल राहत मुहैया कराए जाने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्प है। हमारी सरकार गृह अनुदान से लगातार राहत सामग्री का तत्काल वितरण कर रही है जिससे आपदा काल में पीड़ितों की पीड़ा कम हो सके। उन्होंने बालेश्वर घाट शनिचरी मन्दिर पर बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री का भी विवरण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Advertisements