शिवपुरी-जिले की पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पति ने यह हत्याकांड अपने 11 साल के बेटे की आंखों की सामने अंजाम दिया. इतना ही नहीं कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति रात भर उसकी लाश के पास सोता रहा और सुबह मौका देखकर फरार हो गया.
11 साल के बेटे ने आसपास के लोगों को बताया तो उनका दिल दहल गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की यह वारदात शुक्रवार रात (1 अगस्त) को अंजाम दी गई थी. हत्या का यह मामला शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के अंतर्गत मायापुर थाने के शिवराज गांव का है. जहां लगभग 43 साल की केसर बाई आदिवासी की हत्या उसके पति हरिराम आदिवासी ने कुल्हाड़ी के हमले कर दी. हत्या की यह वारदात उसने अपने 11 साल के बेटे के सामने अंजाम दी. आरोपी पति रात भर अपनी पत्नी की लाश के पास सोता रहा जबकि मासूम डर के मारे रात भर कांपता रहा.
11 साल का बेटा रातभर कांपता रहा
इलाके के लोगों ने बताया कि वह रोज शराब पीकर आता था और हर रोज उसके घर से झगड़ा होने की आवाज आती थी. शुक्रवार की रात भी करीब 11:00 बजे आरोपी पति हरिराम शराब के नशे में चूर होकर अपने घर लौटा था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि हरिराम ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. यह सब उसका 11 साल का बेटा देखता रहा. डरा और सहमा बेटा मारे डर के चुपचाप अपने घर में पड़ा रहा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
11 साल के बेटे ने रात 11:00 बजे से लेकर हत्या होने तक की सारी वारदात आसपास के रहने वाले लोगों को बताई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को ढूंढ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. मायापुर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं पत्नी की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है.