Left Banner
Right Banner

Bihar: शादी के 14 साल बाद पत्नी ने चुना प्रेमी का साथ, पति ने दी इजाजत, तीन बच्चों की मां ने छोड़ा घर

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के 14 साल बाद अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है. हैरानी की बात यह है कि पति ने भी इस रिश्ते को सामाजिक सहमति के बाद स्वीकार कर लिया और पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी.

यह मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा घाट का है. यहां रहने वाले रोहित कुमार की शादी 14 साल पहले गीता देवी से हुई थी. इस दंपती के तीन बच्चे भी हैं. लेकिन बीते चार सालों से गीता का मोहल्ले में रहने वाले राहुल कुमार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था राहुल, रिश्ते में गीता का देवर लगता है। पहले भी वह एक बार घर छोड़कर राहुल के साथ भाग गई थी.पति रोहित ने जब इस रिश्ते के बारे में जाना, तो उसने गीता को समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन गीता प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने की जिद पर अड़ी रही.आखिरकार, जब बात नहीं बनी तो रोहित ने सामाजिक रूप से पंचायत बुलवाई और सबकी सहमति के बाद गीता को उसके प्रेमी राहुल के साथ भेज दिया.

रोहित ने कहा, “वो जिससे प्यार करती है, उसी के साथ रहे। मैं जबरदस्ती कोई रिश्ता नहीं निभाना चाहता.” इस फैसले के बाद गीता ने अपना ससुराल छोड़ दिया और राहुल के साथ रहने चली गई.यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे एक असामान्य लेकिन सहमति आधारित निर्णय मान रहे हैं.

Advertisements
Advertisement