रक्षाबंधन तक निखर जाएगा चेहरा, बस अभी से फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

रक्षाबंधन के फेस्टिवल को लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है. सावन के आखिरी दिन पड़ने वाला ये त्योहार भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन होता है. इस दिन के लिए बहनें भाई के लिए राखी सेलेक्ट करने से लेकर उनकी फेवरेट मिठाई तक खूब तैयारियां करती हैं. अब त्योहार है तो अच्छा दिखना तो बनता है. रक्षाबंधन के दिन चेहरे पर निखार रहे तो इसके लिए अभी से कुछ सिंपल स्किन केयर टिप्स फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए.

Advertisement1

त्योहार कोई भी हो अगर लुक बढ़िया रहे तो एक्साइटमेंट और फेस्टिव वाइब्स बढ़ जाती हैं. राखी का फेस्टिवल 19 अगस्त दिन सोमवार को है ऐसे में भी कम से कम दस दिन हैं. इस खास दिन के लिए अपनी स्किन को निखरा हुआ और नेचुरल ग्लोइंग बनाना है तो जान लें कि क्या स्किन केयर टिप्स फॉलो करने चाहिए.

सबसे पहले सीटीएम रूटीन फॉलो करें

त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप सीटीएम स्किन केयर रूल को जरूरी फॉलो करें यानी रात को सोने से पहले फेस वॉश करके चेहरे पर क्लींजिंग करें और फिर टोनर लगाने के बाद मॉश्चराइजर अप्लाई करें.

ये फेस पैक निखार देगा आपका चेहरा

राखी के दिन अगर चेहरे पर निखार चाहिए तो रोजाना अपने स्किन केयर में बेसन, हल्दी, शहद और दही के फेस पैक को लगाएं. ये चार चीजें आपके चेहरे को निखारने में और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करेंगी. चारों इनग्रेडिएंट को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करके कम से कम 25 मिनट रहने दें इसके बाद गुलाबजल या फिर पानी हाथों में लेकर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए चेहरा साफ कर लें.

घर पर बना ये स्क्रब करें इस्तेमाल

चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए जरूरी है कि हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर किया जाए. इसके लिए कॉफी पाउडर को ग्राइंडर में डालकर सिर्फ एक बार चला लें ताकि ये थोड़ा स्मूद हो जाए. तैयार किए गए इस कॉफी पाउडर में शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाने के बाद कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर त्वचा को स्टीम दें अब इसके बाद दोबारा स्किन को एक्सफोलिएट करें. कॉफी का स्क्रब डेड स्किन सेल्स को तो हटाएगा ही ये स्किन की रंगत निखारने और दाग-धब्बों को कम करने में भी सहायक है.

Advertisements
Advertisement