जंगल के बीच बसे रक्सा टोला में दर्दनाक हादसा: घर में सो रही 21 वर्षीय महिला को सांप ने डसा, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

सीधी : जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा टोला से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां जंगल के बीच स्थित अपने कच्चे मकान में दोपहर की नींद ले रही 21 वर्षीय महिला मंजू सिंह गोंड़ को जहरीले सांप ने डस लिया.आनन-फानन में परिजन उसे मझौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

 

 

मृतका के पति राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका घर गहरे जंगलों के बीच स्थित है, जहां अक्सर जहरीले जीव-जंतु आ जाते हैं.रविवार दोपहर करीब 1 बजे मंजू घर के अंदर खाट पर सो रही थी, तभी छज्जे से एक जहरीला सांप सीधे उसके ऊपर गिरा और डस लिया.घटना के तुरंत बाद परिवार उसे मझौली अस्पताल ले गया, जहां से उसे 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया.लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

 

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर हिमेश पाठक ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया, तब तक उसके शरीर में जहर काफी हद तक फैल चुका था.तमाम प्रयासों के बावजूद महिला को नहीं बचाया जा सका और शाम करीब 4 बजे उसने दम तोड़ दिया.

 

इस घटना ने फिर एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर अब भी ऐसे संवेदनशील और जंगली क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं मिल पा रहीं? रक्सा टोला जैसे गांवों में न तो उचित आवास हैं, न ही कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था, जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements