राजगीर में होगी अंडर-20 एशियाई रग्बी चैंपियनशिप, राहुल बोस बोले- हम बिहार सरकार के आभारी

मशहूर फिल्म एक्टर और इंडियन रग्बी इंडिया फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने बताया कि अंडर-20 एशियाई रग्बी 7 चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से तैयार किए गए खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर अन्य खेलों के साथ रग्बी के लिए भी बहुत सराहनीय है. हम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग के लिए भी आभारी हैं.

मशहूर फिल्म एक्टर और इंडियन रग्बी इंडिया फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अंडर-20 एशियाई रग्बी 7 चैंपियनशिप का आयोजन इस बार बिहार में कराया जा रहा है. इसका आयोजन अगले हफ्ते 9 और 10 अगस्त को बिहार के राजगीर में होगा. इस चैंपियनशिप में 12 देश हिस्सा होंगे.” उन्होंने आगे कहा, “हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में खेलकूद के क्षेत्र में हो रहे विकास को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं.”

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड जैसा राजगीर में स्टेडियमः बोस

राजगीर स्टेडियम के बारे में राहुल बोस ने बताया कि राजगीर में बना स्टेडियम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार है और इसमें खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. राज्य सरकार की ओर से विकसित खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर अन्य खेलों के साथ रग्बी खेल के लिए भी बहुत सराहनीय है.

राहुल बोस ने कहा, “हम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के सहयोग के लिए भी आभारी हैं, जिसने रग्बी चैंपियनशिप के आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. हमें विश्वास है कि यह आयोजन न केवल रग्बी के विकास में योगदान करेगा, बल्कि राज्य में खेलकूद के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में मदद करेगा.”

इससे पहले इंडियन रग्बी इंडिया फुटबॉल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने जून में यह दावा किया था कि देश के 760 जिलों में से कम से कम 322 जिलों में रग्बी खेला जाता है, जो देश के कुल जिलों का करीब 40 फीसदी है. बोस के नेतृत्व में रग्बी इंडिया ने जून में रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) का आयोजन किया था.

Advertisements