इटावा: अज्ञात महिला हत्याकांड का खुलासा, सौतेले बेटे ने साथियों संग मिलकर की थी हत्या

इटावा: बलरई जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलरई थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान के साथ ही पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर आयुष्त्री सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस केस का पर्दाफाश किया.

शव की पहचान और मामला दर्ज

बलरई क्षेत्र के खंदिया पुल के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम बिठोना थाना जैतपुर, जिला आगरा ने अपनी पत्नी यशोदा के रूप में की। रामनिवास के अनुसार, यशोदा दवा लेने के लिए निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। बलरई थाने में इस संबंध में धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस संख्या 38/2025 दर्ज किया गया.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक होंडा साइन मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को महिला को ले जाते हुए देखा गया। जांच में उसकी पहचान कौशल के रूप में हुई, जो मृतका यशोदा का सौतेला बेटा निकला.

सौतेले बेटे की साजिश

पूछताछ में कौशल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि यशोदा ने उसके पिता संजय शर्मा के जीवित रहते ही पड़ोसी गांव के रामनिवास से शादी कर ली थी, जिससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म हो गई और उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसी गुस्से में उसने अपनी मां को सबक सिखाने की योजना बनाई.

कौशल ने मां को दवा दिलाने के बहाने मोटरसाइकिल से बाहर बुलाया और फिर तय योजना के तहत खंदिया पुल के पास पहले से मौजूद साथियों बॉबी और रजत की स्कार्पियो में यशोदा को बैठा दिया। इसके बाद पुल पर स्कार्पियो से यशोदा को कई बार कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.

गिरफ्तार आरोपी और तलाश

पुलिस ने मुख्य आरोपी कौशल और उसके दो साथी बॉबीरजत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य तीन आरोपी सतवीर, कबीर और सौरभ की तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक ने इसे एक महत्वपूर्ण अनावरण बताया और पुलिस टीम को शाबाशी दी है. जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का भी दावा किया गया है.

 

Advertisements