प्रतापगढ़: सोशल मीडिया पर सभासदों को लेकर अनुचित टिप्पणी से आक्रोश, कार्यवाही की मांग को लेकर दी तहरीर

प्रतापगढ़: सोशल मीडिया पर सभासदों के खिलाफ एक आरोपी द्वारा रविवार को आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोशित सभासदो ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौपी.

लालगंज नगर पंचायत के सभासदो को लेकर आरोपी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

सभासदों को जानकारी मिली तब वह आक्रोशित हो गये। नाराज सभासदों ने सामूहिक रूप से अपमान जनक टिप्पणी को लेकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है.

सभासदों ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की भी मांग उठाई है. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि तहरीर की जांच की जा रही है, कार्यवाई की जायेगी.

सभासद दारा सिंह, सभासद पन्ने लाल पाल, सभासद संध्या शुक्ला, सभासद स्नेहा लता , सभासद धर्म पाल गौतम , सभासद जाहिदा, सभासद आशीष कौशल, सभासद सुरेश कुमार, सभासद हरिशंकर सरोज आदि का कहना है कि इस प्रकार की अनुचित टिप्पणी से सभासदों का सामूहिक अपमान हुआ है.

सभासदों ने यह भी चेतावनी दी है कि कार्यवाई न होने पर वह डीएम व एसपी से मिलकर अपनी पीड़ा रखेगे.

Advertisements
Advertisement