तेजस्वी यादव के बाद एक और…CPI (ML) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी के मिले दो-दो EPIC

बिहार में दो-दो EPIC नंबर रखने के मामले में केवल तेजस्वी यादव ही नहीं हैं. इस बीच एक और मामला सामने निकलकर आया है. आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी के दो-दो EPIC नंबर मिले हैं. ये वही सुदामा प्रसाद हैं, जिनकी पार्टी सीपीआई (एमएल) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता है.

बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद से इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं. तेजस्वी यादव के भी दो अलग-अलग EPIC नंबर मिले हैं. ये दो कैसे आए, कहां से मिले, इसको लेकर चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है और दोनों आईडी की मूल प्रतियां उनसे मांगी है. तेजस्वी यादव का सही EPIC नंबर RAB0456228 है, जबकि RAB2916120 का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.

चुनाव आयोग ने एक अगस्त को बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की. इसके बाद कई तरह के मामले में सामने आए. हालांकि, राजनीतिक दलों और मतदाताओं के पास मतदाता सूची में नाम शामिल करने या हटाने की मांग करने के लिए एक सितंबर तक एक महीने का समय है. चुनाव आयोग का ये भी कहना है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट कोई अंतिम सूची नहीं है. 30 सितंबर को अंतिम लिस्ट प्रकाशित होगी. इससे कोई भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहे. चुनाव आयोग ने एसआईआर के पहले चरण के तहत 65 लाख नाम हटाए हैं.

Advertisements
Advertisement