सेपकटेकरा’ गेम की मेजबानी के बाद अब बिहार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन करने जा रहा है. प्रदेश के राजगीर शहर में 9 और 10 अगस्त को पहली बार एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. इस भव्य आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में में 8 पुरुष और 8 महिला टीमें हिस्सा लेंगी. आयोजन में भारत, हांगकांग, चीन, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (केवल पुरुष) और नेपाल (केवल महिला) जैसे एशिया के शीर्ष रग्बी देश हिस्सा ले रहे हैं. शिरकत करेंगे. इस आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
इस भव्य आयोजन को लेकर देश के जाने-माने पूर्व रग्बी खिलाड़ी और फिल्म अभिनेता राहुल बोस ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एशियाई रग्बी चैंपियनशिप से बिहार नई पहचान बनाएगा.उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, हमें बहुत खुशी हो रही है कि अंडर-20 एशियन रग्बी 7 चैंपियनशिप का संस्करण बिहार में आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य में खेल के प्रति बढ़ती जागरूकता और बेहतर होती बुनियादी संरचना का प्रमाण है. बोस ने कहा कि इस आयोजन से रग्बी को नई पहचान मिलेगी और बिहार का खेल मानचित्र पर एक नया मुकाम स्थापित होगा.
राहुल बोस ने की CM नीतीश की तारीफ
रग्बी इंडिया के प्रेसिडेंट राहुल बोस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में खेलों के क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की. उन्होंने कहा कि, राजगीर में बना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है, जहां खिलाड़ियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. नीतीश सरकार ने रग्बी समेत सभी खेलों के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA ) की भूमिका की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में BSSA का योगदान बेहद अहम रहेगा.
‘राज्य में खेल संस्कृति को नई ऊंचाई देगी चैंपियनशिप’
राहुल बोस ने उम्मीद जताई कि यह चैंपियनशिप न केवल रग्बी के विकास में योगदान देगी, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाई देगी. उन्होंने राज्य के युवाओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन को एक उत्सव की तरह लें और खेल भावना को और मजबूत करें. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में खेल के ऐसे आयोजन इस प्रदेश को नई पहचान दे रहे हैं.