बिहार का अजब-गजब इश्क! 18 साल के लड़के ने 50 साल की महिला से रचाई शादी, परिवार वाले हैं शर्मिंदा

बिहार के भागलपुर जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है, जहां 18 साल के एक युवक ने 50 साल की महिला से लव मैरिज कर ली. वह उसे पत्नी बनाकर घर भी ले आया, जबकि महिला को पहले से ही चार बच्चे हैं और नाती-नतनी भी है. गुजरात में मजदूरी करने के दौरान युवक की आंखें ज्योति देवी से लड़ गईं, फिर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने तक का फैसला कर लिया. लेकिन उम्र की बाधा को तोड़ते हुए हुई यह शादी परिवार वालों को बिल्कुल नमंजूर थी.

भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव के रहने वाले कन्हाई कुमार (18) ने 50 साल की महिला ने प्रेम विवाह किया है. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, कन्हाई गुजरात में मजदूरी करने गया था, जहां उसकी मुलाकात कहलगांव के शोभनाथपुर इलाके में रहने वाली ज्योति देवी से हुई. दोनों के बीच प्रेम हुआ और फिर महिला ने कन्हाई के साथ भागकर शादी कर ली.

इसके बाद महज 3 दिन पहले ही युवक महिला को लेकर अपने घर पक्कीसराय पहुंच गया, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि महिला के चार बच्चे, तीन बेटी एक बेटा है. यही नहीं उसे नाती-नतनी भी है. महिला अपने पति हीरालाल मंडल और बेटे आलोक कुमार के साथ गुजरात में रहती थी. यहीं पास में कन्हाई भी रहता था. मामले में महिला की बेटी और दामाद ने घोघा थाने में आवेदन देकर मां के घर वापसी की गुहार लगाई है.

महिला ने परिजनों की बात मनाने से किया इंकार

शादी की जानकारी मिलते ही महिला के परिवार वालों में खलबली मच गई. काफी खोजबीन करने के बाद शनिवार को महिला के परिजन प्रेमी कन्हाई मंडल के गांव पक्कीसराय पहुंच गए, जहां उन्होंने शादी का विरोध किया. परिजनों के आग्रह पर गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन प्यार में पागल महिला ने परिजनों की बात मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद वह सभी वापस घर लौट गए. शादी से महिला की बेटी और दामाद बहुत परेशान है.

महिला के परिवार वाले और बच्चे खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. महिला ने पंचायत के फैसले को भी नकार दिया और वहां से चली गई.

Advertisements