मैंने जहर खा लिया…’, Meta से अलर्ट से 10 मिनट में पहुंची प्रयागराज पुलिस, बचाई जान 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इंसानियत और तकनीक की मिसाल देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. 2 अगस्त की रात प्रयागराज के थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र में रहने वाले 33 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली,जिसमें लिखा ‘मैंने जहर खा लिया’. यह पोस्ट रात 10:59 बजे मेटा कंपनी के अलर्ट सिस्टम के जरिए लखनऊ स्थित यूपी पुलिस सोशल मीडिया सेंटर को मिली.

इस अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. सोशल मीडिया सेंटर ने युवक के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस कर प्रयागराज पुलिस को अलर्ट किया. इसके बाद थाना पूरामुफ्ती प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मात्र 10 मिनट में युवक के घर पहुंच गए.

पूछताछ में सामने आया कि युवक ने चूहे मारने वाली दवा खाई थी. पुलिस ने बिना देर किए उसे सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. समय रहते इलाज मिलने से युवक की जान बचा ली गई. उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर हो गई. काउंसलिंग के दौरान उसने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का वादा किया. परिजनों ने समय पर पहुंचकर जान बचाने वाली प्रयागराज पुलिस का आभार जताया.

बता दें कि 2022 से यूपी पुलिस और मेटा के बीच आत्महत्या रोकथाम के लिए एक विशेष अलर्ट सिस्टम काम कर रहा है. इसकी मदद से 1 जनवरी 2023 से 31 जुलाई 2025 के बीच 1195 लोगों की जान बचाई जा चुकी है.

Advertisements
Advertisement