जगदलपुर में दर्दनाक हादसा, पत्थर खदान के गड्ढे में डूबे दो मासूम, गांव में पसरा मातम

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। खेलते-खेलते पत्थर खदान की ओर पहुंचे संदीप नाग (5 वर्ष) और जयश्री (6 वर्ष) खदान में भरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर दोनों के शव बाहर निकाले।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए बच्चों के शव

बच्चों के शवों को मेडिकल कालेज, जगदलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खदान क्षेत्र में कोई सुरक्षा घेरा नहीं था, जिससे बच्चे अनजाने में वहां पहुंच गए और हादसे का शिकार हो गए।

गांव में शोक का माहौल

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने खदान को सुरक्षित करने और खुले गड्ढों को भरने की मांग की है। यह हादसा प्रशासन और खनन विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, जहां खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा उपायों की घोर कमी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement